चिकनगुनिया बुखार का सबसे सरल आयुर्वेदिक नुस्खा
चिकनगुनिया का आयुर्वेदिक नुस्खा !!और ये नुस्खा बनाना बहुत आसान है !
तुलसी का काढ़ा पी लो !
नीम की गिलोय होती है उसको भी उसमे डाल लो !
थोड़ी सोंठ(सुखी अदरक) डाल लो !
थोड़ी छोटी पीपर डाल लो !
और अंत थोड़ा गुड मिला लो ! क्यूंकि ज्यादा कड़वा हो जाता है तो कई बार पिया नहीं जाता !
तो मित्रो ये तुलसी ,नीम सोंठ ,पीपर सब आपके घर मे आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं ! इनके प्रयोग से आप रोगी की जान बचा सकते हैं ! और अगर पूरे शहर या गाँव मे फैल जाये ! एक एक को काढ़ा पिलाना मुश्किल हो तो होमेओपेथी की ocimum 200 की दो दो बुँदे 3 -3 बार मरीजो को दीजिये !!
उनका अनमोल जीवन और पैसा बचाइए !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें