।। मधुमेह (शुगर ) ।। घरेलू इलाज

।। मधुमेह (शुगर ) ।। घरेलू इलाज

6 ग्राम मेथी दाना को कूट कर रात को पानी मे भिगो दे, सुबह इसे घोट कर बारीक कपड़े से छान कर बिना मिठा मिलाऐ पी जाऐ, इस प्रयोग को दो माह तक करने से मधुमेह रोग नष्ट हो जाते है ।

सूखे आंवले और सौफ 100 - 100 ग्राम लेकर बारीक पीस ले , इस चूर्ण को 6 - 6 ग्राम की मात्रा मे सुबह शाम दिन मे दो बार खाये , 3 - 4 माह मे मधुमेह रोग नष्ट हो जाता है ।

2 चम्मच मेथी दाना और 1 चम्मच सौंफ मिलाकर किसी शीशे के बर्तन मे 200 ग्राम पानी डालकर रात को भिगो दे, सुबह छान कर पी जाऐ,

जामुन के 4 हरे व मुलायम पत्ते बारीक पीसकर 60 ग्राम पानी मे रगड़ रगड़ कर बारीक कपड़े से छान कर पी जाऐ, इस प्रयोग को प्रत्येक दो माह बाद 10 दिन तक सेवन करे ( जामुन के पत्ते का रस मधुमेह रोग मे अत्याधिक गुणकारी होता है

नोट - मधुमेह रोग मे कभी भी खाली करेले का रस नही पीना चाहिए क्योंकि खाली करेला का रस सेवन करने से खून मे ग्लूकोज काफी घट जाता है

मिठे का प्रयोग बिलकुल बंद कर देना चाहिए
चावल, मीठे फल, और तंबाकू हानिकारक है, ज्यादा मानसिक परिश्रम व बदहजमी से भी बचना चाहिए
दिन मे सोना हानिकारक है
पानी घूँट घूँट करके पीना चाहिए ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भीगे चने खाकर बढाएं अपनी सेक्स पॉवर

लिंग में वृद्धि

नपुंसकता के लिए अक्सीर साबित होगा यह नुस्खा