कोलेस्ट्रोल कम ऐसे करें

कोलेस्ट्रोल कम ऐसे करें
कोलेस्ट्रोलएक ऐसी समस्या है जो अब आम बनती जा रही है। कोलेस्ट्रोल कम करने का अर्थ है हृदय रोग का सही उपचार।कोलेस्ट्रोल को कम करने के कुछ घरेलू उपचार यहाँ दिए जा रहे हैं-
कच्ची लहसुन रोज सुबह खाली पेट खाने से कोलेस्ट्रोल कम होता है।
रोज 50 ग्राम कच्चा ग्वारपाठा खाली पेट खाने से खून में कोलेस्ट्रोल कम हो जाता है।
अंकुरित दालें भी खानी आरंभ करें।
कोलेस्ट्रोल से बचने के लिए देशी तेल (सरसोँमुम्फाली या नारियेल का तेल) और देशी गाय के घी सर्बोत्तम हैं |
लहसुनप्याजइसके रस उपयोगी हैं।
नींबूआंवला जैसे भी ठीक लगेप्रतिदिन लें।
शराब या कोई नशा मत करेंबचें।
इसबगोल के बीजों का तेल आधा चम्मच दिन में दो बार।
दूध पीते हैं तो उसमे जरा सी दालचीनी) डाल दोकोलेस्ट्रोल कण्ट्रोल होगा।

रात के समय धनिया के दो चम्मच एक गिलास पानी में भिगो दें। प्रात: हिलाकर पानी पी लें। धनिया भी चबाकर निगल जाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भीगे चने खाकर बढाएं अपनी सेक्स पॉवर

लिंग में वृद्धि

नपुंसकता के लिए अक्सीर साबित होगा यह नुस्खा