कुछ प्राकृतिक विरंजन एजेंट (नॅचुरल ब्लीच)
चंदन पावडर, खीरा का रस, टमाटर का रस,नीबू का रस सभी बराबर मात्रा मे ले |
संतरे के छिलके का पावडर को दूध मे मिलाकर लेप बनाए |
ताजे नारियल का दूध को और अनन्नास के रस की बराबर मात्रा ले ओर दोनो को मिला ले |
बादाम को रात भर भिगो कर सुबह पीस ले और शहद मिलाए |
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 6-7 बूँद अमोनिया लिक्विड ,1 चम्मच पेरोक्साइड ले कर तीनो को मिलाए |
ये कुछ घरेलू ब्लीच है जो की आसानी से आप बना सकते है | ये त्वचा को गोरा करने मे आपकी मदद करेगे | अच्छे परिणाम के लिए हफ्ते मे दो बार इनका उपयोग करे
Ad:
Best Herbal Healthcare Products
Best Ayurvedic Healthcare Product
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें