सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपचार
बाल सफेद होने का कारण:
कुछ दिनों तक, नहाने से 1/2 घंटा पहले रोजाना सिर में प्याज का पेस्टलगाएं। इससे बाल काले होने लगेंगे।
तीन चम्मच बादाम का तेल + एक चम्मच आँवला रस
प्रतिदिन रात में सिर में मालिश करें व सुबह प्राकृतिक शैम्पू से बाल धोलें।यह प्रयोग भी सफेद बालों की समस्या दूर करने में लाभकारी है।
खूब ज्यादा तनाव लेना
सही पोषण ना मिलना
बहुत ज्यादा जंक फूड खाना
बहुत ज्यादा साबुन,शैंपू और तेल का प्रयोग करना
सही पोषण ना मिलना
बहुत ज्यादा जंक फूड खाना
बहुत ज्यादा साबुन,शैंपू और तेल का प्रयोग करना
कुछ दिनों तक, नहाने से 1/2 घंटा पहले रोजाना सिर में प्याज का पेस्टलगाएं। इससे बाल काले होने लगेंगे।
प्रतिदिन शुद्ध घी से सिर की मालिश करके भी सफेद बालों को काला किया जा सकता है ।
सामग्री:
नींबू, आमला पाउडर, साफ पानी।
नींबू, आमला पाउडर, साफ पानी।
विधि:
नींबू के रस में, 2 चम्मच पानी और 4 चम्मच आमला पाउडर मिला कर पेस्ट बनाइये। 1 घंटे के लिये रख दें और फिर प्रयोग करें।
नींबू के रस में, 2 चम्मच पानी और 4 चम्मच आमला पाउडर मिला कर पेस्ट बनाइये। 1 घंटे के लिये रख दें और फिर प्रयोग करें।
कैसे लगाएं:
इस पेस्ट को 20-25 मिनट के लिये बालों और जड़ों में लगाएं और फिर सिर धो लें, लेकिन उस दिन शैंपू का प्रयोग ना करें।
इस पेस्ट को 20-25 मिनट के लिये बालों और जड़ों में लगाएं और फिर सिर धो लें, लेकिन उस दिन शैंपू का प्रयोग ना करें।
जानने वाली बातें:
1.बालों को धोते वक्त ध्यान रखें कि यह आपकी आंखों में ना जाए।
2.इस पेस्ट को हफ्ते में हर चौथे दिन प्रयोग करें। ऐसा करने से आपके सारे सफेद बाल एक ही महीने में काले होने लगेगें।
3.अगर हो सके तो, आयुर्वेदिक तेल, शैंपू और साबुन का ही प्रयोग करें।
तीन चम्मच बादाम का तेल + एक चम्मच आँवला रस
प्रतिदिन रात में सिर में मालिश करें व सुबह प्राकृतिक शैम्पू से बाल धोलें।यह प्रयोग भी सफेद बालों की समस्या दूर करने में लाभकारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें