पाचन किरिया ठीक करने का बहुत हे सरल सा उपाय

आज में आप को पाचन किरिया ठीक करने का बहुत हे सरल सा उपाय बताने वाला हु दोस्तों पाचन शक्ति जिसका पेट ठीक हे वो इंसान बहुत बीमारी से बचा रहता हे क्यों की पेट से ही सभी कुज जुड़ा हे पाचन शक्ति किसी के पेट में खराबी रहती हे गैस बनती हे बहुत हाजमा ख़राब रहता हे और तरा तरा की एलोपैथी दवाई खा खा के थक चुके हे तो वो लोग आज से ही यह तरीका आजमाना शुरू करे दोस्तों नुकसा एक और फेदे 12 मिलेगे वो बी बड़ी बड़ी बीमारी से बचा जा सकता हे। । कहते हैं कि रात को तांबे के पात्र में पानी रख दें और सुबह इस पानी को पिएं तो अनेक फायदे होते हैं। आयुर्वेद में कहा गया है कि यह पानी शरीर के कई दोषों को शांत करता है। साथ ही, इस पानी से शरीर के जहरीले तत्व बाहर निकल जाते हैं। रात को इस तरह तांबे के बर्तन में संग्रहित पानी को ताम्रजल के नाम से जाना जाता है।

ये ध्यान रखने वाली बात है कि तांबे के बर्तन में कम से कम 8 घंटे तक रखा हुआ पानी ही लाभकारी होता है। जिन लोगों को कफ की समस्या ज्यादा रहती है, उन्हें इस पानी में तुलसी के कुछ पत्ते डाल देने चाहिए। बहुत कम लोग जानते हैं कि तांबे के बर्तन का पानी पीने के बहुत सारे फायदे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं तांबे के बर्तन में रखे पानी को पीने से होने वाले कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में पाचन क्रिया को दुरुस्‍त रखें

पेट जैसी समस्‍याएं जैसे एसिडिटी, कब्‍ज, गैस आदि के लिए तांबे के बर्तन का पानी अमृत के सामान होता है। आयुर्वेद के अनुसार, अगर आप अपने शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालना चाहते हैं तो तांबे के बर्तन में कम से कम 8 घंटे रखा हुआ पानी पिएं। इससे पेट की सूजन में बी आराम आ जाता हे तो दोस्तों आज से ही फिर से पुराने जमाने के लोगो के रहन सहन की तरफ देखो तो बीमारी को दूर भगाओ जेसे वो लोग मेहनत करते थे पसीना बहाते थे सायकिल चलाते थे पेडल चलते थे मिलो दूर वही सब करना परेगा जी तभी बीमारी से बचा जा सकता हे क्यों की जो हाल हो गया हे दुनिया का तो रोटी खाए चाहे ना खाए दवाई खानी पड़ेगी तो दोस्तों जिंदगी में कुज असुल बना लो मेरा सपना सुयस्त भारत हो अपना और लोगो को आयुर्वेदिक मेडिसिन के बारे में बताना की कैसे देसी दवाई में सभी बीमारी का इलाज़ हे

Best Herbal Products Links
BestHerbal/Ayurvedic Liver Tonic
BestHerbal/Ayurvedic Uterine/cordial Tonic
Best Herbal/Ayurvedic Sexual capsule and oil
BestHerbal/Ayurvedic Pain relief capsules and oil
BestHerbal/Ayurvedic Alkaliser syrup
Best Herbal/Ayurvedic stone tablet and Tonic
Best Herbal/Ayurvedic hair growth oil and Samphoo

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भीगे चने खाकर बढाएं अपनी सेक्स पॉवर

लिंग में वृद्धि

नपुंसकता के लिए अक्सीर साबित होगा यह नुस्खा